Sunday, April 6, 2025
Home Blog सैम पित्रोदा के बयान पर PM मोदी हुए लाल, कहा – मेरे देश को गाली दी 

सैम पित्रोदा के बयान पर PM मोदी हुए लाल, कहा – मेरे देश को गाली दी 

by freedombharatnews.in
0 comment
सैम पित्रोदा के बयान पर PM मोदी हुए लाल, कहा - मेरे देश को गाली दी ...

यूपी किरण डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां सातवें आसमान पर हैं। नेताओं की जुबान अनियंत्रित हो चुकी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना करीमनगर और वारंगल में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान पीएम ने सैम पित्रोदा के एक बयान को लेकर कांग्रेस और राहुलगांधी को खूब खरी खोटी सुनाई। भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से तुलना करने को लेकर पीएम ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे देश को गाली दी, इसलिए मुझे गुस्सा आ रहा है।

दरअसल, सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता का बखान करते हुए अपने बयान में कहा कि उत्तर भारत के लोग गोरे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। पित्रोदा ने आगे कहा कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं।इतनी विविधता के बावजूद देश में हम सभी एक साथ रहते हैं।

सैम पित्रोदा के इसी बयान को लेकर पीएम मोदी समेत उनकी पूरी ट्रोल सेना कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है। वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं। ये शहजादे के फिलोसोफर गाइड है। शहजादे को जब कन्फूशन होता है तो वो इन्हीं से सलाह लेते हैं। पीएम ने आगे कहा कि शहजादे के अंकल ने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह सैम पित्रोदा ने मेरे देश के लोगों को चमड़ी के रंग को लेकर इतनी बड़ी गाली दे दी। तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी के रंग को देख करके उन्होंने मान लिया कि द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे पता चला कि इनका दिमाग कहां काम कर रहा है। ये लोग देश को कहां लेकर जाएंगे। अरे हम तो श्री कृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं, जिनकी चमड़ी का रंग हम सब जैसे हैं।

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to Freedom Bharat, your go-to destination for unbiased Hindi national news coverage. With our 24×7 streaming service, we keep you informed round-the-clock on the latest developments across India. From politics to culture, we cover it all with accuracy and integrity. Join us in our mission to empower through information and uphold the principles of a free press. Thank you for choosing Freedom Bharat – Where News Meets Freedom!

@2022 – All Right Reserved. Designed and Developed @Freedom Bharat